वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पकड़ी चौहान ने जीता
कप्तानगंज,बस्ती।पिपरा गौतम के समीप सपहा गांव के अमर ज्ञान इंटर कॉलेज के पास चल रहे तीन दिवसीय शुभम वालीबॉल कल्ब प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय टीमों का दबदबा रहा। फाइनल मैच पकड़ी चौहान और व्यायामशाला की टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जिसमें पकड़ी चौहान की टीम ने व्यायामशाला टीम को हराकर जीत दर्ज कर चैम्पियन ट्राफी पर कब्जा जमाया।
समापन के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच कलवारी और व्यायामशाला के बीच खेला गया।वालीबाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर विरेन्द्र कुमार मिश्र ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टीमो का हौसलाफजाई किया।
दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ व्यायामशाला की टीम के खिलाड़ियों ने कलवारी को 25/ 11 से करारी मात दी और व्यायाम शाला ने फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई। दूसरा मैच महादेवा और पकड़ी चौहान के बीच खेला गया। इसमें पकडी चौहान की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज कराकर फाइनल में पहुंचा। इससे पूर्व लीग मैच हुआ।जिसमें महादेवा और अर्वापुर के बीच मुकाबला हुआ।जिसमें महादेवा ने जीत दर्ज कराया था। वही व्यायामशाला बस्ती और हर्दीबाबू के बीच मैच हुआ था।जिसमें व्यामशाला की टीम विजयी रही।
फाइनल मैच व्यायामशाला बस्ती और पकड़ी चौहान के बीच 15/15 सेट की तीन पारी का मैच हुआ। जिसमे दो सेट जीत कर पकड़ी चौहान फाइनल मैच पर जीत दर्ज कराकर चैम्पियनशिप अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि रहे श्री मिश्र ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक थल सेना में तैनात सैनिक आदित्य उपाध्याय ने मुख्य अतिथि श्री मिश्र सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार प्रमोद ओझा, महेंद्र उपाध्याय,गौरव उपाध्याय,शुभम उपाध्याय,गोलू उपाध्याय ,राघव राम यादव प्रधान,विन्देश्वरी मिश्रा उर्फ काजू, राजन पाठक,शिवम तिवारी, बब्बू तिवारी, अशुमान तिवारी,हर्षित चर्तुवेदी,प्रदीप यादव,राना ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment