Breaking

Post Top Ad

Friday, December 4, 2020

बस्ती:निर्माणाधीन नहरों के गैप को पूरा कराकर खुदाई कराने का दिया निर्देश

बस्ती:निर्माणाधीन नहरों के गैप को पूरा कराकर खुदाई कराने का दिया निर्देश


बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन नहरों के गैप को पूरा कराकर खुदाई कराने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या को निर्देश दिया है कि अवशेष बचे 08 गैप का भूमि विवाद समाप्त कराकर दिसम्बर में इसकी खुदाई कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष समीक्षा के दौरान पाया था कि अयोध्या में कुल 253 गैप थे। एक वर्ष के भीतर तहसील हर्रैया एंव सदर के सक्रिय सहयोग से 245 भूमि विवाद पूर्ण कराकर गैप समाप्त कराया गया है। वर्तमान में हर्रैया में 06 तथा सदर में 02 गैप अवशेष है, जिसे दिसम्बर माह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। 

     जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि सरयू नहर खण्ड गोण्डा के सभी गैप का प्रकरण समाप्त हो गया है। बलरामपुर सरयू नहर खण्ड में कुल 04 प्रकरण बचे है। बस्ती सरयू नहर खण्ड में कुछ मामले मा0 उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रभावी पैरवी करके भूमि विवाद का निपटारा कराये। 

      उन्होंने सभी सरयू नहर खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया है कि एैसे प्रकरणों की सूची एक सप्ताह में प्रस्तुत करे जिसमें भूमि का बैनामा हो गया है परन्तु अभी तक नहर की खुदाई नही हुयी है। इसके साथ ही ऐसे प्रकरणो की सूची भी प्रस्तुत करे जिसमें कास्तकार की सहमति से भूमि की खुदाई हो गयी है परन्तु बैनामा नही हुआ है। जिन प्रकरणों में भूमि का मूल्य कास्तकार को अदा करना है उसकी सूची भी प्रस्तुत करे ताकि शासन से इसकी मांग की जा सकें। 

     उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर से नहरों में पानी आ जायेगा। नवम्बर माह में नहरों की सिल्ट सफाई हुयी है। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा सिल्ट सफाई का सत्यापन किया जाना है। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि 10 दिसम्बर तक सत्यापन कर रिपोर्ट दें। 

      बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम ने किया। बैठक में सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल,उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा,नीरज प्रसाद पटेल,आनन्द श्रीनेत,अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह तथा राजेश सिंह, अधिशासी अभियन्तागण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad