Breaking

Post Top Ad

Monday, January 11, 2021

बस्ती ; जिलाधिकारी ने जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में 13 जनवरी को पीटीएम (अध्यापक-अभिभावक बैठक) आयोजित करने के दिये निर्देश

 बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक/शैक्षणिक स्टाॅफ द्वारा 13 जनवरी 2021 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 के मध्य पीटीएम (अध्यापक-अभिभावक बैठक) आयोजित किया जायेगा। 

        उक्त पीटीएम में समस्त अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अभिभावकों की शत्-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाॅफ का होगा। तद् दिनांक को जनपद स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय समस्त टाॅस्क फोर्स के सदस्यों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा तथा फोटोग्राॅफ भी व्हाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया है कि पीटीएम में छात्र-छात्राओं द्वारा सेट-2 में प्राप्त परीक्षा परिणाम का पृथक-पृथक अभिभावकों से चर्चा किया जायेगा, छात्र-छात्राओं द्वारा गृह कार्य आदि दिये जाने तथा ग्रेड के संबंध में पृथक से कार्य योजना बनाने पर चर्चा की जायेगी। गैर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं के कौशल विकास हेतु चर्चा की जायेगी, इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी चर्चा की जायेगी।

       उक्त आदेश का संबंधित समस्त द्वारा अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय तथा आयोजित बैठकों में कोविड-19 के अर्न्तगत निर्धारित प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाय।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad