कप्तानगंज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का मंडल अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत
कप्तानगंज अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत किया।
बस्ती जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कप्तानगंज अस्पताल में जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले,इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को कप्तानगंज अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने से संबंधित ज्ञापन दिया। उन्होंने व्यक्तिगत तौर आग्रह किया कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कप्तानगंज सीएससी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान कप्तानगंज में ट्रामा सेंटर बनाने की बात कही थी। जिसको लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उक्त बातों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अरविंद कुमार मिश्रा,रामकेवल यादव,सुरेंद्र कुमार यादव,रवींद्र पाण्डेय,सुनील सिंह,उमेश चंद्र,सत्य साहब,दीपक कुमार,मनोज सिंह,अमन चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment