कप्तानगंज। कप्तानगंज के इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे पंडित सूर्यदत्त त्रिपाठी को उनकी पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी।
रविवार को उनके पौत्र गौरव त्रिपाठी की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने पहुँचकर श्री त्रिपाठी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्हें याद करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि श्री त्रिपाठी व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के धनी थे उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा में प्रबंधक राकेश तिवारी,डॉ0अरविंद मिश्रा,राजेश त्रिपाठी,ई0 दिनेश त्रिपाठी,मनीष चतुर्वेदी,सुखराम गौड़, अंशुमान तिवारी,अभिषेक तिवारी,हर्षित चतुर्वेदी,विवेक मिश्रा,अजय मोदनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment