रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के तत्वावधान में तिलकपुर मंदिर पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
बस्ती।राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बाबा जागेश्वरनाथ तिलकपुर शिव मंदिर परिसर में रविवार को रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में 200 से अधिक मरीज आए और लाभान्वित हुए। मेडिकल कैंप के स्थानीय संयोजक समाजसेवी विवेकानंद मिश्रा और रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के निशुल्क मेडिकल कैंप के संयोजक डॉ0 एस0 के0 त्रिपाठी रहे। मेडिकल कैंप में आए समस्त जरूरतमंद का ब्लड प्रेशर मधुमेह,वजन,लंबाई, ऑक्सीजन,पल्स रेट,हड्डी संबंधी बीमारी,श्वास संबंधी बीमारी,कमजोरी,आंख संबंधी बीमारी,दांत संबंधी बीमारी आदि का परीक्षण हुआ और निशुल्क दवाएं वितरित की गई।मेडिकल कैंप में डॉ0 डीके गुप्ता,डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, डॉ0एस के त्रिपाठी, डॉ0 जेके भार्गव, डॉ0 विकाश सिंह सहित अन्य डॉक्टरो ने मरीजों की बीमारी का निरीक्षण तथा निदान किया। कैम्प में सहयोग सनी,शैलेश,संदीप, रमेश,दिलीप गुप्ता आदि का रहा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ0 दिलीप कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा आज के इस मेडिकल कैंप में सुदूर गांव से अधिक आयु के भी बहुत से मरीज आए और कुछ मरीज ऐसे आए जिनका ब्लड शुगर 500 से अधिक पाया गया। ऐसे मरीजों के लिए यह मेडिकल कैंप एक वरदान साबित होगा। उन्हें समय से अपनी बीमारी के बारे में पता लग गया। इस मेडिकल कैंप में सभी मरीजों के नाम और मोबाइल नंबर लिए गए हैं। मेडिकल कैंप की समाप्ति के बाद भी फोन के माध्यम से फॉलोअप लिया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के सचिव रोटेरियन अरुण कुमार,रोटेरियन अनिल कुमार सिंह,रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव,रोटेरियन एसके त्रिपाठी, डॉ रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन डॉक्टर अजीत प्रताप सिंह,रोटेरियन कुलदीप सिंह,रोटेरियन विवेक वर्मा तथा हनुमान प्रसाद,रमेश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, दिनेश कुमार,रामवृक्ष,सुखनंदन, शिव लखन पाठक,विजय कुमार मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment