व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती। व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बस्ती शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग व्यवस्था को जीआईसी के खेल मैदान में कर दिया जाय एवं पुलिस द्वारा चालान काट कर व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए,मास्क के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पीड़ित न किया जाए।
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि महराजगंज कस्बे को कप्तानगंज नगर पालिका में सम्मिलित किये जाने एवं महाराजगंज कस्बे में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों की मनमानी पर कार्यवाही करने की बात रखी गयी। व्यवसायियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कई जगह कूड़ा डंप हो गया है।अधिकारियों को ज्ञापन द्वारा और समाचार पत्रों के माध्यम से बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यह प्रशासन की शिथिलता है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया,महामंत्री हरिमूर्ति सिंह "मनोज",हरैया मंडल महामंत्री आशीष सोनकर,महराजगंज इकाई के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता एवं उपाध्यक्ष राजू सोनकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment