परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम)का आयोजन
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश के क्रम में प्रातः11:00 बजे से 1:00 के मध्य पीटीएम (अध्यापक-अभिभावक बैठक) आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यालय सम्बन्धी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
कप्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय रतास उर्फ कप्तानगंज,मदनपुरा,लहिलवारा,पगार,परसपुरा, नेवादा,रखिया,मीता,बरहटा,कौडीकोल, खपडही,पोखरा,भदना,अकलाखोर,शिवपुर, गौहनिया,कल्यानपुर,करचोलिया,बडोसर, बढ़नी, बसुआपर,बट्टूपुर,गड़हा गौतम,मांझा,पिलखांव कटरी,तिलकपुर सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बैठक कर पीटीएम में छात्र-छात्राओं द्वारा सेट-2 में प्राप्त परीक्षा परिणाम का पृथक-पृथक अभिभावकों से विस्तार से चर्चा किया गया। छात्र-छात्राओं को गृह कार्य आदि दिये जाने तथा ग्रेड के संबंध में अलग से कार्य योजना बनाने पर चर्चा किया गया। गैर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं के कौशल विकास हेतु जानकारी दी गयी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी विस्तार से प्रधानाध्यापकों ने चर्चा की।
शिक्षकों ने अभिभावकों से बताया कि कोविड -19 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है एवं एमडीएम की धनराशि अभिभावकों के खाते में शीघ्र ही पहुंच जायेगी।
No comments:
Post a Comment