बस्ती। कोरोना का टीका लगाने के लिए मंगलवार को ड्राईरन चलाया गया। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी कप्तानगंज, साऊंघाट व मरवटिया में रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भ्रमण कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
कोरोना का टीका लगाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। टीका मिलने पर सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाना है। टीकाकरण कार्यक्रम बिना किसी चूक के संचालित किया जा सके, इसके लिए शासन ने पूरे प्रदेश में मंगलवार को रिहर्सल कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया था।
जिले में कुल 19 टीकाकरण केंद्र व इनमें 40 बूथ बनाए गए थे। सभी अस्पताल में 25-25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाना था। इसके लिए पहले से ही कोविन पोर्टल पर सूची अपलोड करा दी गई थी। सूची के अनुसार टीका लगाने का रिहर्सल किया गया।
मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार की देखरेख में कार्यक्रम चलाया गया। एक-एक कर लाभार्थी डेमो के तौर पर टीका लगवाने के लिए आ रहे थे। टीकाकरण केंद्र के बाहर गार्ड द्वारा लाभार्थी की सूची से उनके नाम का मिलान किया जा रहा था, इसके बाद लाभार्थी की आईडी की जांच कर उसका नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड कर उसे टीकाकरण कक्ष में भेजा जा रहा था। केंद्र में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की तैनाती थी। अगर किसी को टीका लगने के बाद समस्या हो तो उसे प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भिजवाया जा सके।
जिला अस्पताल में एसआईसी डॉ. आर पांडेय व जिला महिला अस्पताल में डॉ. सुष्मिता सिन्हा की देखरेख में अभियान चलाया गया। सीएचसी की कमान वहां के एमओआईसी ने संभाल रखी थी। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन, डॉ. सीएल कन्नौजिया व डॉ. सीके वर्मा, नगरीय नोडल डॉ. एके कुशवाहा ने भ्रमण कर टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। डीएम आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि ड्राईरन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। कार्यक्रम कामयाब रहा है। जो कमियां रह गई हैं, उसे पूरा करके कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment