बस्ती:फर्जी वेबसाइट ईमेल के माध्यम से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश,दो अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव, एसओजी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र,साइबर सेल प्रभारी मजहर खान तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी वेबसाइट व ईमेल के माध्यम से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारे गैंग के सदस्यों द्वारा लोगो के बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का डाटा फर्जी वेबसाइट बनाकर ले लिया जाता है,उन्हीं की जानकारी के आधार पर हम उनके खाते से रुपए ट्रांसफर कर निकाल लेते है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 66 सी आईटी एक्ट तथा 419, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है । मामले में गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी कटरा थाना कोतवाली जिला बस्ती तथा गोरखपुर जनपद के दीवान बाजार निवासी रितेश कुमार उर्फ विक्की पुत्र विजय कुमार के पास से 5 अदद आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1वोटर कार्ड, 3 अदद ATM कार्ड, 2 अदद दिल्ली मेट्रो कार्ड, 7 मोबाइल, 1 पासबुक, 1 चेक बुक, 1 खाता ओपनिंग फार्म, 4 सिम कार्ड व 2500 रूपया नगद तथा एक इको स्पोर्ट कार UP 51 AD 2220 बरामद किया है ।
No comments:
Post a Comment