Breaking

Post Top Ad

Thursday, January 14, 2021

अपहृत किशोरी बरामद,आरोपी गिरफ्तार

अपहृत किशोरी बरामद,आरोपी गिरफ्तार


कप्तानगंज,बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजा जोत कला गांव निवासी अपहृता युवती को अपहरण के 24 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजाजोत कला निवासी राधेश्याम चौहान ने कप्तानगंज पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्री के अपहरण का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था । कप्तानगंज पुलिस ने इस संबंध में बैहार निवासी विकास वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा के खिलाफ धारा 363 व 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही उक्त युवती को महाराजगंज कस्बे के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad