Breaking

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

बस्ती ; गोण्डा जनपद में हुए बम विस्फोट के मुख्य आरोपी हामिद की तलाश में गोंडा पुलिस ने मारा छापा

 बस्ती । गोण्डा जिले के खोड़ारे स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में पिछले वर्ष हुए बम विस्फोट के मामले में रविवार को गोण्डा जनपद की पुलिस टीम ने बम विस्फोट के मुख्य आरोपी हामिद अशरफ की तलाश में कप्तानगंज स्थित उसके घर व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी और पूरी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा ।



 बताते चलें कि बम विस्फोट के बाद जांच में पता चला था कि स्कूल प्रबंधक शमशेर आलम खान तथा बस्ती जिले के रमवापुर निवासी हामिद अशरफ के बीच दोस्ती थी। शमशेर ने हामिद से कई किस्तों में करीब ढाई करोड़ रुपये उधार लिए थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शमशेर ने जब पैसा नहीं वापस किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दावा किया था कि हामिद ने स्कूल प्रबंधक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी सिलसिले में स्कूल प्रबंधक को उड़ाने के लिए विस्फोट कराया गया था। मामले में पुलिस ने हामिद के साथी वसीम अहमद खां पुत्र रशीद अहमद निवासी रामगढ़ दरगाह शरीफ थाना कोतवाली चुनार जिला मिर्जापुर व शाहिल खान उर्फ मोहम्मद अली पुत्र जमालुद्दीन निवासी बुनकर कॉलोनी करसड़ा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी हामिद अशरफ की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नही मिली है। बताते चलें कि अभी हाल ही में हामिद के घर तथा अन्य व्यवसायिक संस्थानों पर सीआइबी, आरपीएफ तथा पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान रेलवे के फर्जी टिकट बनाने के उपकरणों के साथ कई करोड़ों की संपत्ति मिलने का मामला सामने आया था। मामले में बस्ती पुलिस ने हामिद के पिता तथा उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad