ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी का निधन,संगठन के पदाधिकारियों ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
बस्ती। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती जनपद की ओर से प्रेस क्लब बस्ती के सभागार में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की धर्मपत्नी श्यामा देवी जी उम्र 62 वर्ष के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
संगठन के जिलाअध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी ने पूरा जीवन पत्रकार हितों के लिए लगाया है तो इसमें सबसे बड़ा हाथ उनकी पत्नी का है, क्योंकि सामाजिक व्यक्ति तब अच्छे कार्य कर सकता है। जब घर में एक कुशल गृहणी हो जो घर को सुचारू रूप से संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि उनके निधन से हम सब स्तब्ध और शोकाकुल हैं। सभा मे उपस्थित लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
सभा में महामंत्री पंकज त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र,युवा नेता नितेश शर्मा,आलोक मिश्र,राहुल, अनिल कुमार पांडेय,केडी मिश्रा,संजय मिश्रा,सत्यदेव शुक्ला,पारसनाथ मौर्य,बीएन मिश्रा,पवन वर्मा,राजेश सिंह बिसेन,अवधेश कुमार सिंह, बृज किशोर यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह,मुकेश पांडेय, जटा शंकर पांडेय,शक्ति शरण उपाध्याय,नवीन तिवारी,रामजीत पांडेय,माता प्रसाद पांडेय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment