कोविड -19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित:अतुल पाण्डेय
सीएचसी कप्तानगंज पर जिलाध्यक्ष अतुल पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारियों ने लगवाया टीका
बस्ती। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं सफाई कर्मचारी संघ बस्ती के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने सीएचसी कप्तानगंज पर शुक्रवार को अपने साथियों के टीका लगवाया।
उन्होंने कहा कि विकासखंड कप्तानगंज सहित पूरे जनपद में सफाई कर्मचारियों ने जिस तरह से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया है। उसी क्रम में कर्मचारियों ने आगे आकर कोविड-19 का टीका लगवा कर सरकार की मंशा को पूरा किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है इससे डरने या घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने अपील किया कि सरकार के निर्देशानुसार क्रम से टीकाकरण हो रहा है पहले सभी कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है धीरे धीरे सभी को यह टीका लगवाने की आवश्यकता है। भारत सरकार व अपने देश के डॉक्टर धन्यवाद के पात्र हैं कि जिस बीमारी ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया था उसकी वैक्सीन हमारे देश ने जल्द बनाकर यह साबित कर दिया कि हमारा भारत देश सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्णतया मजबूत हो चुका है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर मुकेश कुमार मिश्र,अनिल निषाद,मदन चंद हरिलाल,सुरेश पाण्डेय, महेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार, लाल जी निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया।
No comments:
Post a Comment