Breaking

Post Top Ad

Saturday, February 13, 2021

बस्ती जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत पहली बार हुआ संपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण

बस्ती जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत पहली बार हुआ संपूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण

डॉ0डीके गुप्ता ने अपनी टीम के साथ किया सफल ऑपरेशन

बस्ती। जिला अस्पताल बस्ती में पहली बार आयुष्मान योजना के तहत सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपण(Total Hip Replacement) हुआ। कुल्हा प्रत्यारोपण करने वाली टीम में डॉ0डीके गुप्ता,डॉ0 राम चन्द्र,डॉ0 अवधेश चौबे,ओमकार वर्मा स्टाफ नर्स व त्रिभुवन ओटी सहायक और समस्त ओटी स्टाफ ने कार्य किया। जिला अस्पताल के प्रमुख ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि जटिल व बड़े आपरेशन अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में ही संभव थे,वे आपरेशन हमारे जिला अस्पताल के डॉ0डी के गुप्ता और उनकी टीम द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पुर्णतः निःशुल्क होना संभव हो सका।

ओटी इंचार्ज सिस्टर उषा पाल,और उनकी सहयोगी संध्या,परमात्मा चौधरी ने भी हर्ष व्यक करते हुए कहा कि उन्हें भी नया व बड़ा काम करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। मरीज़ सीमा पत्नी राम सुन्दर निवासी हल्लौर,डुमरियागंज ने बताया कि वो लगभग सात सालों से बाये कूल्हे के दर्द से परेशान थीं,भला हो प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का जिसकी वजह से उसका ऑपेरशन  निःशुल्क होना संभव हो सका, प्राइवेट में तो लाखों रुपये लग रहा था।

सीमा के पति ने कहा कि उसे अस्पताल के सभी कर्मचारियों का उचित सहयोग मिला,जिसके लिए मैं सबको दिल से धन्यवाद देता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad