Breaking

Post Top Ad

Sunday, February 14, 2021

अपनों पर प्यार बरसाने का दिन है वेलेंटाइन डे,युवाओं को इस खास दिन का होता है इंतज़ार

अपनों पर प्यार बरसाने का दिन है वेलेंटाइन डे,युवाओं को इस खास दिन का होता है इंतज़ार


हैप्पी वेलेंटाइन डे

जिसका सभी को इंतजार था आखिर वह पल आ ही गया। वेलेंटाइन डे रविवार को मनाया जाएगा। गिले शिकवे भुलाकर अपनों पर लोग प्यार लुटाने को बेताब हैं। इसके लिए युवाओं नें अपने अपने तरीके से तैयारी की है। इसके साथ ही अब वेलेंटाइन डे युवाओं तक ही सीमित नहीं रहा है। हर कोई इसकी खुमारी में डूबा नजर आ रहा है।

प्रेम का प्रतीक पर्व वेलेंटाइन डे यूं तो पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक है। लेकिन आज हर कोई इसके रंग में रंगा नजर आ रहा है। वेलेंटाइन डे पर रविवार की छुट्टी है।  लोगों ने इसके लिए तरह तरह की तैयारिया कीं हैं। वहीं रेस्टोरेंट, होटल आदि सज गए हैं। हालांकि अब विरोध से बचने के लिए युवा रेस्टोरेंट आदि में जाने से बचते नजर आते हैं। वेलेंटाइन डे की खुमारी युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है। इसीलिए देखा गया है कि युवाओं की पसंद को देखते हुए बाजारों में तरह तरह के गिफ्ट आदि की दुकानें सज गईं हैं। इस दिन मोबाइल की भी खूब बिक्री होती है लोग अपने मित्र को गिफ्ट के रूप में मोबाइल आदि देते हैं। 

वार्ता के दौरान युवाओं ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर्व प्रेम का प्रतीक है इसलिए वह अपनों को भी तरह तरह के गिफ्ट देकर उनको प्यार का एहसास कराते हैं। इसके साथ ही इस पर्व को लोग अपने घर परिवार वालों के साथ भी मनाते हैं। इस दिन पर जिनकी शादी की सालगिरह होती है उनके लिए यह दिन खास होता है। युवाओं से हटकर कुछ और लोगों से इसके बारे में जानकारी ली गई उन लोगों ने कहा कि प्यार के मायने को समझने की जरूरत है। प्रेम करना कोई गुनाह नहीं होता है लेकिन इसमें किसी तरह की अभद्रता व दिखावा नहीं होना चाहिए।

इस साल लगन भी ज्यादा है बहुत लोगों ने रिंग सेरेमनी, इंगेजमेंट सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम को इस खास दिन पर रखा है। बातचीत के दौरान युवाओं ने बताया कि इस खास दिन पर कार्यक्रम रखने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि इस दिन के यादगार पल को संजोया जा सके और इस दिन को अपनी लाइफ का महत्वपूर्ण दिन बनाया जा सके।


अरुण मिश्रा की कलम से

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad