गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने एक युवक को 01 किलो 165 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। रतासी गांव के 25 वर्षीय अवनीश कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर तिवारी को पुलिस टीम ने हाइवे के निकट कटरी मोड़ के पास रविवार की सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 01 किलो 165 गांजा बरामद किया है। कप्तानगंज पुलिस ने आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनस अख्तर, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र, कांस्टेबल प्रशांत पाण्डेय, कांस्टेबल अमित शाही शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment