Breaking

Post Top Ad

Friday, February 19, 2021

युवक ने पेश की ईमानदारी के मिसाल,रास्ते मे गिरी मिली एक लाख की सोने की चैन को पुलिस की मदद से लौटाया

युवक ने पेश की ईमानदारी के मिसाल,रास्ते मे गिरी मिली एक लाख की सोने की चैन को पुलिस की मदद से लौटाया


ऐसे ही ईमानदारों के दम पर टिकी है धरती:चौकी इंचार्ज अमित शाही

बस्ती। आज के दौर में जहां चंद रुपये के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है वहीं बस्ती जनपद के गौर विकास खण्ड अंतर्गत हसउर गांव निवासी उमानाथ पुत्र जुगुन प्रसाद ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। रास्ते मे मिले 92 हजार के सोने की चैन को चौकी इंचार्ज दुबौला अमित कुमार शाही की मौजूदगी में मनोज पुत्र छोटेलाल को वापस कर ईमानदारी की पेश की।

चौकी इंचार्ज ने कहा कि दुनिया में सभी लोग एक जैसे नही होते,उमानाथ ने जो कार्य किया वह काबिले तारीफ है, ऐसे लोगों के बूते ही यह धरती टिकी है।

उमानाथ के इस नेक कार्य पर बाबा भारीनाथ धर्म शाला समिति के संयोजक समाजसेवी दीन दयाल मिश्र द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं शाल भेंट किया गया। मौके पर राजकुमार पाण्डेय, राजू पाण्डेय,गप्पू मिश्र,घनश्याम,बबलू उपाध्याय,कन्हैया प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad