Breaking

Post Top Ad

Friday, February 19, 2021

पीसीएस परीक्षा मे सफल होकर बस्ती की बेटी ने जिले का बढ़ाया मान

पीसीएस परीक्षा मे सफल होकर बस्ती की बेटी ने जिले का बढ़ाया मान


कप्तानगंज,बस्ती।क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव के रहने वाले स्वर्गीय भगवानदीन गुप्ता की सबसे छोटी पुत्री बबिता गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा मे सफलता हासिल करते हुए बीडीओ के पद पर चयनित होकर न केवल क्षेत्र का बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। मजे की बात यह है कि बबीता ने इसके लिए न किसी प्रकार की कोचिंग की और न ही किसी बड़े संस्थान से जुड़ी बल्कि स्वाध्याय के बल पर इन्होंने चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया। कप्तानगंज के रिपब्लिक स्कूल से प्राथमिक व जूनियर,अभिलाषा एकेडमी से हाईस्कूल व इंटर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा से बीएससी तथा इलाहाबाद डाइट से डीएलएड की परीक्षा सम्मान सहित उत्तीर्ण करने वाली बबिता इसके पहले 2017 में केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक के रूप में तो 2018 में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में चयनित हो चुकी  है।इस समय बबिता चंदौली जनपद के प्राथमिक विद्यालय सराय में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रही हैं I  अपने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों माता-पिता वा बड़ी बहन ममता को देते हुए  कहती है कि हाई स्कूल पास करते ही जब सिर से पिता का साया उठ गया तो एक बार लगा कि अब जीवन अंधकार मय है लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और मा,भाई,बहन ममता के सहयोग से पढ़ाई आगे जारी रखी। केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के रूप में सेवाएं देते समय तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था इसलिए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद प्राथमिक विद्यालय में चयन हुआ तो उसे ज्वाइन कर लिया। अब चौथे प्रयास में  सफलता मुझे मिली है तो मेरा प्रयास होगा कि सरकारी सेवा के माध्यम से जन सेवा कर सकूं और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में सफल हो सकूं। इनकी सफलता से माता रामावती भाई सुरेश गुप्ता भाभी उषा भतीजी छवि वाअनन्या व बड़ी बहन ममता गुप्ता के अलावा पूरा परिवार गदगद है।मां रामावती कहती है कि बेटी की सफलता हमारे परिवार के लिए किसी बहुत बड़े सपने के साकार होने जैसा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad