मंडलायुक्त ने बस्ती मेडिकल कॉलेज में बच्चों को लक्ष्य निर्धारण के लिए किया प्रेरित
बस्ती।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर ने महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के व्याख्यान कक्ष में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण करने से हमें आगे बढ़ने का रास्ता बनता है और हम जी जान से उसकी तैयारी में जुट जाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहां की उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। उन्होंने कहा कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसमें विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों एवं कोचिंग इंस्टिट्यूट के लेक्चरर द्वारा क्लासेस ली जाएंगी। ऑनलाइन भी दूरदराज के शिक्षक क्लासेस से जुड़ेंगे तथा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं और उनका सलेबस भी अलग-अलग होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने रुचि, योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षा का चयन करना चाहिए तथा उससे संबंधित विषयों का अध्ययन करना चाहिए। इस प्रकार लक्ष्य निर्धारित कर प्रतियोगिता की तैयारी करें, तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
अभ्युदय योजना के अंतर्गत बसंत पंचमी के दिन शुरू हुई पहली क्लास को पटना के डॉ0 जितेंद्र ने ऑनलाइन केमिस्ट्री विषय के बारे में जानकारी दिया। लखनऊ स्थित आकाश इंस्टीट्यूट के डॉक्टर नरेंद्र तिवारी ने फिजिक्स विषय के बारे में शिक्षा प्रदान किया। अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने मानसिक कुशाग्रता एवं रिजनिंग विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 विवेक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, विषय के चयन एवं अध्ययन के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उप निदेशक समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संजय नाथ तिवारी ने भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया।
No comments:
Post a Comment