बस्ती । भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अन्तर्गत संचालित उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम, लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0 वाचस्पति मिश्र एवं निदेशक आईएएस पवन कुमार के निर्देशन और राज्य योग संयोजक डॉ0 नरेश कुमार दीक्षित तथा संस्थान के सर्वेक्षक अधिकारी महेंद्र पाठक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शहर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग का निःशुल्क त्रैमासिक योग पाठ्यक्रम शिविर "श्री पंचायती स्वामी ब्रह्मा नन्दआदर्श संस्कृत महाविद्यालय पुरानी बस्ती में प्रारम्भ किया जा रहा है। योग का प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा चयनित योग शिक्षक योगाचार्य परमानन्द जी से कराया जाएगा जो 18 फरवरी से प्रारंभ होगा । इसके लिए पंजीकरण कल से प्रारम्भ किये जायेंगे। यह त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क रहेगा इसके लिए संस्थान ने 30 - 40 छात्रों के प्रवेश की अनुमति दी है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो और हाईस्कूल की मार्कशीट अनिवार्य है। योग का यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जो बीएड/बीपीएड/ बीटीसी के छात्र हैं। ऐसे विद्यार्थी साथ मे ये कोर्स भी कर सकते हैं। उनको इस कोर्स से साक्षात्कार में अधिक भारांक मिलेंगें ।परीक्षा उपरांत कोर्स का प्रमाणपत्र उ0प्र0 संस्कृत संस्थान,लखनऊ से दिया जायेगा । कोर्स का प्रारंभ 18 फ़रवरी से किया जायेगा जिसके पंजीकरण 15 फरवरी से प्रारंभ होंगे।
Post Top Ad

Tuesday, February 16, 2021
Home
Unlabelled
बस्ती ; शासकीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण पंजीकरण कल से
No comments:
Post a Comment