शासकीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण पंजीकरण आज से
बस्ती। भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अन्तर्गत संचालित उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के अध्यक्ष डॉ0वाचस्पति मिश्र एवं निदेशक पवन कुमार आईएएस के निर्देशन और राज्य योग संयोजक डॉ नरेश कुमार दीक्षित तथा संस्थान के सर्वेक्षक अधिकारी महेंद्र पाठक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शहर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग का निःशुल्क त्रैमासिक योग पाठ्यक्रम शिविर पंचायती स्वामी ब्रह्मानन्द आदर्श संस्कृत महाविद्यालय नया बाजार पुरानी बस्ती जनपद में प्रारम्भ किया जा रहा है। योग का प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा चयनित योग शिक्षक योगाचार्य परमानन्द जी से कराया जाएगा जो 18 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसके लिए पंजीकरण कल से प्रारम्भ किये जायेंगे।
यह त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क रहेगा इसके लिए संस्थान ने 30 से 40 छात्रों के प्रवेश की अनुमति दी है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो और हाईस्कूल की मार्कशीट अनिवार्य है। योग का यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जो बीएड/ बीपीएड/ बीटीसी के छात्र हैं साथ मे ये कोर्स कर सकते हैं उनको इस कोर्स से साक्षात्कार में अधिक भार अंक मिलेंगें। परीक्षोपरान्त कोर्स का प्रमाणपत्र उप्र संस्कृत संस्थान] लखनऊ से दिया जायेगा। अन्य सभी जाति] धर्म के सभी स्वास्थ्य एवं ज्ञान लाभार्थी इस कोर्स में भाग ले सकते हैं। कोर्स का प्रारंभ 18 फ़रवरी से किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment