अखिलेश प्रताप सिंह ने टैक्स असेसमेंट ऑफिसर परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान
बस्ती।अखिलेश प्रताप सिंह अनुज का जनपद के टैक्स असेसमेंट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। जिसका श्रेय उन्होंने अपने पिता और बड़े भाई आनंद प्रताप सिंह को दिया। परीक्षा उत्तीर्ण कर अखिलेश ने जनपद का नाम रोशन किया। टैक्स असेसमेंट ऑफिसर अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि घर में कम से कम 6 से 8 घंटे की पढ़ाई के बाद सफलता मिलनी तय है। अखिलेश प्रताप सिंह ने न सिर्फ अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है बल्कि यह साबित कर दिया है कि ट्यूशन कोचिंग के बगैर भी शिक्षा क्षेत्र में उत्तीर्ण होकर गांव देहात का मान बढ़ाने में वह सक्षम है। इस खुशी के मौके पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी और मोहल्ले के लोगो ने घर आकर मिठाई खिलाकर अखिलेश प्रताप सिंह अनुज को बधाई और शुभकामनाएं दी]
No comments:
Post a Comment