1600 मीटर दौड़ में वाल्टरगंज के शम्भूनाथ प्रथम
पिकौरा हडही में हुआ जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
800 और 1600 मीटर दौड़ में शामिल हुए 150 युवा खिलाड़ी
दौड प्रतियोगिता मे विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देते अतिथि
कप्तानगंज,बस्ती। पिकौरा हडही बाजार में युवा टीम की ओर से जनपद स्तरीय दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के डेढ़ सौ से अधिक युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे इंजिनियर विरेन्द्र कुमार मिश्र ने युवाओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं का उत्साह बढता है खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर के लिए दौड़ अति महत्वपूर्ण है।
दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे श्री मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें 800 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में डेढ़ सौ युवा खिलाड़ी शामिल हुए। 800 मीटर दौड़ में एस एस ऐकडमी कप्तानगंज परिवार के युवा खिलाड़ी दुर्गेश मौर्य को प्रथम स्थान, विशाल यादव को द्वितीय, कन्हैया को तीसरा स्थान मिला। वहीं 1600 मीटर दौड़ में वाल्टगंज के शंभू नाथ प्रजापति को प्रथम स्थान, प्रदीप यादव को दूसरा स्थान एवं संदीप यादव को तीसरा स्थान मिला। दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक संगम सिंह, सुनील सिंह, शिवम सिंह एवं विशाल सिंह की ओर से कार्यक्रम में आए अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही दौड में प्रतिभाग किए विजेताओं को मुख्य अतिथि विरेन्द्र कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र सिंह के हाथों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय सिंह, मोनू, सुनील पांडेय, सतेन्द्र सिंह, शिवम त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी,राना ओझा, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment