Breaking

Post Top Ad

Monday, March 22, 2021

प्रेरणा ज्ञानोत्सव के अंतर्गत रामपुर में शिक्षा चौपाल आयोजित

प्रेरणा ज्ञानोत्सव के अंतर्गत रामपुर में शिक्षा चौपाल आयोजित


बस्ती। न्याय पंचायत रामपुर के कंपोजिट विद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।


जिसमें लगभग 250 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। प्रेरणा के अनुसार शिक्षा चौपाल बैठक में मुख्य अतिथि एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन प्रेरणा कोविड-19 संक्रमण काल के बाद एक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। जिसमें विद्यालयों का कायाकल्प, शिक्षक प्रशिक्षण और नवाचारी शिक्षण पद्धतियों से छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है। एआरपी डॉ0 राम शंकर पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि ई- पाठशाला इस संक्रमण काल में एक वरदान साबित हुई और बच्चे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके।  एआरपी अनिल पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में विद्यालयों में प्रिंट रिच एनवायरनमेंट बनाने के लिए पोस्टर्स भेजे गये हैं।

जो बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि को विकसित करेंगे । एआरपी उमाकांत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में किसी भी कान्वेंट स्कूल से मुकाबला करने के लिए परिषदीय विद्यालय तैयार हैं। अंत में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव तथा एआरपी अनिल पाण्डेय, डॉ0 राम शंकर पाण्डेय, उमाशंकर द्वारा प्रधानाध्यापिका पुष्प लता पाण्डेय तथा सहायक अध्यापिका नेहा पाण्डेय को मिशन प्रेरणा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर डीएस सिंह,  सदभावना संस्था के  अध्यक्ष, शिक्षिका गीता,अर्पणा , जितेंद्र,दुर्गा आदि लोग उपस्थित रहे । खुले सत्र में अभिभावकों के समस्याओं का समाधान किया गया । अंत में पुष्प लता पाण्डेय प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad