विवाह बंधन में बंधे 88 जोड़ें
हरैया,बस्ती।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जूनियर हाई स्कूल हरैया परिसर में हरैया,परसुरामपुर, विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के 88 जोड़ों का सात फेरों के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न हुआ। समारोह में स्थानीय विधायक अजय सिंह,ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह और बीडीओ हरैया श्वेता वर्मा ने नव दंपतियों को उपहार भेंट कर किया।विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से ही विवाह मंडप वर-वधू पहुँच गए थे। आचार्य पंडित तुलसीराम दूबे,दीपनरायन पाठक, सुनील कुमार,वेदप्रकाश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवजोड़ों की विवाह संपन्न कराया।बराती व घराती दोनों के लिए मंडप में जलपान व खानपान की व्यवस्था कराई गई थी। कार्यक्रम की सफलता के लिए एडीओ समाज कल्याण अखिलेन्द्र सिंह,एडीओ सहकारिता जयशंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर ध्रुव नरायण सिंह,परसुरामपुर के बीडीओ रामरेखा सरोज,देशराज यादव,शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment