निर्धारित प्रारूप पर निर्गत कराएं वरिष्ठता सूची:संजय द्विवेदी
संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक से मिला माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल
बस्ती। शनिवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा से मिला। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि मंडल के 152 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की वरिष्ठता सूची निर्धारित प्रारूप पर निर्गत कराया जाय, जिसको संज्ञान में लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्वयं प्रारूप तैयार कराकर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा है। अब निर्धारित प्रारूप पर ही विद्यालयों को वरिष्ठता निर्धारित करके जिला विद्यालय निरीक्षक को देना होगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि मण्डल के राजकीय, सहायता प्राप्त, व वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा अवगत कराया गया है कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018, 2019 व 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान अद्यतन नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि मण्डल के बस्ती, सन्तकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में नवीन पेंशन योजन से आच्छादित शिक्षकों के प्रान एकाउण्ट अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, पूर्व के माह में कटौती के बावजूद धनराशि प्रान एकाउण्ट में भेजी नहीं ज रही है। नवीन पेंशन योजना से आच्छादित कई शिक्षकों के अद्यतन प्रान एकाउण्ट एलाट नहीं है, जिससे उनकी कटौती प्रारम्भ नहीं हो पा रही है। शिक्षकों के नियुक्ति तिथि से सरकारी अंशदान की धनराशि के बजट ब्याज सहित उनके खाते में हस्तान्तरित करनें का निर्देश दिया गया है, किन्तु अद्यतन कार्यालय स्तर से इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एनपीएस पासबुक/लेजर का अद्यतन विद्यालयों में नही बनाया जा रहा है, जिससे उनकी कटौती व बचत की जानकारी नहीं हो पा रही है।
इस दौरान मॉर्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, अजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, गिरिजानंद यादव, गुलाब चन्द्र मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment