अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला लेखपालों को किया गया सम्मानित
हरैया तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बस्ती।तहसील हर्रैया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया डॉ0 नंदकिशोर कलाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला लेखपाल साथियों को प्रसस्ति पत्र देकर तहसील सभागार में सम्मानित किया।
जिसमें उषा चौधरी,पूनम यादव,ज्योत्स्ना वर्मा,सपना सिंह, सबा परवीन,दीपिका सिंह,आभा सिंह ,शुभ्रा द्विवेदी को प्रसस्ति पत्र दिया गया। सभागार में जॉइंट मजिस्ट्रेट हरैया डॉ0 नंदकिशोर कलाल ,न्यायिक तहसीलदार,नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी,तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव व अन्य सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment