अग्नि पीडित को आर्थिक सहायता देने पहुंचे समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के पुत्र योगेश मिश्रा
कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज के बघौड़ा गांव में मंगलवार की दोपहर बाद लगी आग से रिहायशी झोपड़ी जल जाने की सूचना पर बुधवार की दोपहर समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के पुत्र योगेश मिश्रा उर्फ सोनू भैया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी।
बताते चलें मंगलवार की दोपहर दुबौला इलाके के बघौडा गांव में गुड़िया देवी के रिहायशी झोपड़ी मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसमें रखा सारा सामान जलकर का गया था।
उक्त गांव निवासी ध्रुवचंद्र मुंबई में मजदूरी करते है। घर पर पत्नी गुड़िया व चार बच्चे रहते थे। रिहायशी झोपड़ी भीतर रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर, कागजात, नगदी व अन्य जरूरी सामान जल कर खाक हो गया था। बुधवार को आग से गुड़िया के गृहस्थी का सब कुछ जलकर खाक हो जाने की सूचना पर समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र के पुत्र योगेश मिश्रा उर्फ सोनू भैया अपनी टीम के साथ बघौडा गांव पहुंचे और पीड़िता गुड़िया को आर्थिक मदद देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सूरज निषाद,श्रवण निषाद,विजय निषाद,रवि भारती,अभय तिवारी,राज कुमार वर्मा,अजय चौधरी,अंशुमान तिवारी,राना ओझा,पंकज पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment