पुलिस ने प्रेम व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने हेतु की अपील
कप्तानगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने थाने पर की पीस कमेटी की बैठक
आगामी त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न
कप्तानगंज,बस्ती। थाना परिसर में थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।
जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को आगामी त्यौहार में सहयोग करने की अपील की गई।
थानाध्यक्ष कप्तानगंज बृजेश सिंह ने क्षेत्र से आए हुए लोगों को आगामी त्यौहार होली को प्रेम व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की।
उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार हो वह भाईचारे,आपसी प्रेमभाव से मनाया जाता है। आप लोगों से अपील है कि आने वाले त्यौहार को एक दूसरे के सहयोग की भावना रखते हुए मनाए। जिससे क्षेत्र व समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे ।यदि किसी तरह पुलिस की आवश्यकता पडती है तो पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं। उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष बृजेश सिंह की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि हम सभी लोग शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाते हैं, प्रतिवर्ष की भांति त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए लोगों ने सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद ओझा,पत्रकार बृजेश त्रिपाठी, व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरी,कपिलदेव चौधरी, चंद्र प्रकाश चौधरी,सुरेंद्र यादव,धीरेंद्र यादव,शिवराम यादव, मुन्ना खान, प्रधान अशोक कुमार, राज कुमार चौधरी, राम सुरेश चौधरी, राम प्रसाद यादव,रामजीत यादव,कन्हैया लाल, सियाराम, गुलहसन,अमरुल्लाह, शहर अली, मोहम्मद इस्माइल, अब्दुल करीम, अरुण जौहरी, सूर्यनारायण, केदारनाथ, ताराचंद कसौधन,विजय कुमार, राम प्रसाद यादव, प्रधान राम महेश, पारसनाथ चौधरी, पवन कुमार कसौधन,ध्रुव चंद कसौधन,संतोष मधेशिया, विश्वनाथ , उपनिरीक्षक रमाकांत यादव,अनस खान,सुग्रीव कुमार,हेड कॉन्स्टेबल नंद प्रकाश राय,शिव कुमार यादव,राघवेंद्र दूबे,राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment