Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 25, 2021

फार्मेसी कालेज में छत से गिरने से छात्रा की मौत,जांच में जुटी पुलिस

फार्मेसी कालेज में छत से गिरने से छात्रा की मौत,जांच में जुटी पुलिस

नगर,बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव के पास स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी की छात्रा बुधवार को कालेज में ही चौथी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब कालेज में प्रार्थना सभा होने वाली थी। क्लास में सीट पर न देख साथ की छात्राएं उसे खोजते हुए पीछे की ओर गईं तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। शोर मचाने पर लोग दौड़े और आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री लालमन स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी में डीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह कालेज आई। सुबह 9.50 बजे कालेज में सभी छात्र-छात्राएं प्रार्थना करने कालेज भवन से बाहर ग्राउंड में आ गईं। लक्ष्मी अपने क्लास से बाहर नहीं आई। प्रार्थना समाप्त होने के बाद उसके साथ की छात्राएं क्लास में गईं तो वह सीट पर मौजूद नहीं थी। खोजबीन की जाने लगी तो वह कालेज भवन के पिछले हिस्से में वह खून से लथपथ मिली। घटना के बाद कालेज में हड़कंप मच गया। कालेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने छत से कूद कर आत्महत्या की है। वहीं नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी। मां की मौत हो चुकी है और पिता लालमन शर्मा फर्नीचर का काम करते हैं। छोटा भाई अयोध्या में चाचा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है।

प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। कालेज प्रशासन ने बताया कि छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। छात्रा छत से कूदी या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है इसकी जांच की जा रही है। वहीं दिवंगत छात्रा के परिवार वाले घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad