Breaking

Post Top Ad

Wednesday, March 24, 2021

राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन


कप्तानगंज,बस्ती। रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गडहा गौतम कप्तानगंज में बड़े उत्साह और उमंग के साथ वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को उपहार भी दिया गया।

        कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र प्रताप द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।

      इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस महाविद्यालय के चौतरफा विकास का श्रेय समस्त शिक्षक,अभिभावक एवं बच्चों को जाता है।

प्राचार्य ने कहा कि छात्रो की सोच ऊंची होनी चाहिए वे क्या बनना चाहते है, उनकी कैसी काबिलियत है उन्हे स्वयं को परख कर बगैर किसी के दवाव में मंजिल को छू लेने के लिए तत्पर रहना चाहिये। उन्होंने कहा की अपने बच्चे के भविष्य को लेकर अभिभावको को बच्चों के हुनर के हिसाब से कोई निर्णय लेना चाहिए,लड़की हो या लड़का बिना भेदभाव के साथ बच्चों के सोच को विकसित करें, शिक्षा हो खेलकूद, बच्चो का सोच क्या है, हुनर कैसी है उस के आधार पर बच्चों को आगे बढ़ने का पूरा मौका देना चाहिए। यह अभिभावकों का पहला धर्म है। 

कार्यक्रम का संचालन वर्तिका वर्मा और शालिनी ओझा द्वारा किया गया।

    विद्यालय परिसर में आए सभी सम्मानित अतिथियों को जलपान कराकर   अतिथि गीत गाकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया।

       कॉलेज के होनहार बच्चो ने बढ़-चढ़कर  सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें नृत्य, गायन,कविता एवं नाटक ने सभी का मन मोह लिया।

    विद्यार्थियों ने नाटक के जरिए बताया कि 'हर चीज बल से नहीं बल्कि दिमाग से जीती जाती है 'हम सफलता तभी हासिल कर सकते है जब बल के साथ साथ बुद्धि का भी प्रयोग करें।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रोफेसर अंजनी  कुमार,प्रोफेसर प्रदीप सिंह,कार्यालय कार्यवाहक दीपक कुमार यादव उपस्थित रहे।

कॉलेज के सभी कार्यों में अपना एक विशेष योगदान देने वाले परमात्मा का प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया।

   इस कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले बच्चों में सुचिता,रानी ,बृजेश गुप्ता,सोनी,रोशनी,संध्या दुबे,अफसाना,दीपशिखा,जानकी यादव,बृजमणि यादव आदि उपस्थित रहे। अंत मे प्राचार्य व समस्त स्टाफ ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad