यूपी में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए 17 जिलों में मतदान कल
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में गुरुवार को 17 जिलों में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षित,स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के निर्देश दिये हैं।
इन जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को जानकारी दी है कि मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। मतदान सुबह 07 बजे शुरू होगा और शाम 06 बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा।
जिसमे मथुरा,अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल,कुशीनगर, बहराइच, बस्ती,फर्रुखाबाद,सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र जिले शामिल हैं।
उन्होंने निर्देशों में कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराते हुए नियमानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मतदाताओं को रखकर ही कल मतदान कराया जाए।
उन्होंने कहा है कि मतदान केन्द्र पर मतदान दल के सदस्यों-पोलिंग एजेन्ट्स के बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए की जाए। मतदान केन्द्र पर प्रवेश करने वाले व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा केवल मतदाता की पहचान पर शंका होने पर ही मास्क हटाया जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता को बूथ में प्रवेशसे पहले सैनिटाइज़ करने के पश्चात ही मतदान के लिए प्रवेश कराया जाए।
👉कुल 48460 पोलिंग बूथ
👉कुल 29821443 मतदाता करेंगे
👉कुल 243708 अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात
👉395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट़,
16 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए
96 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 177 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए
1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए
208 निर्वाचन अधिकारी ग्राम प्रधान पद के लिए
2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए
375 इंसपेक्टर, 7456 सब इंस्पेक्टर, 15040 हेड कांस्टेबल
👉54020 कांस्टेबल,66444 होमगार्ड, 2212 पीआरडी जवान
👉4776 रिक्रूट सिपाही, 51 कम्पनी पीएसी
👉10 कम्पनी सीआरपीएफ
इन जिलों में मतदान से पहले ही ग्राम पंचायत के 17 सदस्य सहित 35 ग्राम प्रधान तथा 413 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा अम्बेडकर नगर में दो जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
👉इस चौथे चरण 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों पद के लिए 11756 कुल नामांकन प्राप्त हुए थे।
जिनमें से 254 नामांकन रद्द होने 820 वापसी तथा तीन निर्विरोध होने के फलस्वरूप 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
👉18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 89294 नामांकन किए गए थे जिनमें 338 नामांकन रद्द होने 3161 वापसी तथा 412 निर्विरोध हो हाने के फलस्वरूप 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं।
👉14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 126638 नामांकन किए गए थे जिसमें 405 नामांकन रद्द होने एवं 11969 वापसी के अतिरिक्त 34 निर्विरोध हो जाने के फलस्वरूप वर्तमान में 114400 उम्मीदवार ग्राम पंचायत प्रधान के लिए मैदान में हैं।
जिला,पोलिंग बूथ, कुल वोटर
अम्बेडकर नगर 2754 1725857
अलीगढ़ 2970 1811592
कुशीनगर 4046 2490618
कौशाम्बी 1736 1046695
गाजीपुर 4654 2906053
फर्रूखाबाद 1964 1177904
बुलन्दशहर 3593 2127867
बस्ती 2954 1866701
बहराइच 3856 2504870
बांदा 2025 1195651
मऊ 2129 1381256
मथुरा 2155 1311000
शाहजहांपुर 3052 1847090
सम्भल 2186 1342221
सीतापुर 4980 3068912
सोनभद्र 2171 1269589
हापुड़ 1235 747567
No comments:
Post a Comment