सरकार के निर्देश के क्रम में तेजी से लगाया जा रहा है कोविड-19 का वैक्सीन
कप्तानगंज,बस्ती।सीएचसी कप्तानगंज पर लगातार कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे तक 29 लोगों को पहले डोज का टीका लगाया जा चुका था। कर्मचारियों से वार्ता के दौरान जानकारी मिली कि दूसरी डोज के लिए आए हुए 15 लोगों को भी टीका लगाया गया है। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। जिसमें 45 वर्ष के ऊपर काफी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल परिसर में संवाददाता ने भ्रमण के दौरान देखा कि क्षेत्र व कस्बे के वरिष्ठ बुजुर्गों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसमें बाजार के ईंट के व्यवसायी लालमन सिंह,ठाकुर प्रसाद चौबे,ईंट व्यवसायी नरेंद्र नाथ तिवारी की माता जी,कपड़े के व्यवसायी जगदीश प्रसाद कसौधन,नरेंद्र देव सिंह सहित क्षेत्र के अन्य लोगों को टीका लगाया गया।
No comments:
Post a Comment