बस्ती । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय बस्ती के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों के हर माह के वेतन में शोषण हेतु जानबूझकर देरी की जाती है तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद भी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के नए वेतन लगाने, बकाया वेतन देने एवं जीपीएफ लोन सहित अन्य कार्यों में धनादोहन हेतु हीला हवाली की जाती है यही नहीं किसी भी बकाया बिल आदि की प्राप्ति रजिस्टर पर न ही अंकित किया जाता है और ना ही उसका समय पर भुगतान किया जाता है। बिलों को अलग-अलग पटल बिना अंकन के प्राप्त कर लिया जाता है तथा धनादोहन के बाद ही भुगतान किया जाता है। यदि कर्मचारियों द्वारा पटल सहायकों को नजराना नहीं दिया जाता है तो उन बिलों को आपत्ति लगाकर वापस कर दिया जाता है। इसके लिए संघ कई बार कार्यालय पर धरना भी दे चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के समस्त देयकों का भुगतान 31 मार्च तक हो जाना था जो अब तक नहीं किया गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय बस्ती के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment