डीएम व एसपी ने नामांकन स्थल,बूथ,स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
कप्तानगंज,बस्ती। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कप्तानगंज ब्लाक में निर्वाचन हेतु इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल के संबंध में की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सबसे पहले कप्तानगंज विकास खंड कार्यालय पर पहुंचे। यहां बीडीओ ने अधिकारियों को पूरी नामांकन प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पूरी कार्यवाही निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से कराई जाए साथ ही सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
No comments:
Post a Comment