विद्यालय में विदाई समारोह में पहुँचे विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल
मां गायत्री गंगा प्रसाद मिश्र महिला डिग्री कॉलेज में स्नातक कर चुके बच्चों के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज कस्बे में स्थित शैक्षिक संस्थानों में अपने गुणवत्ता को लेकर स्थान बनाए रखने वाले विद्यालय मां गायत्री गंगा प्रसाद मिश्र महिला डिग्री कॉलेज में स्नातक कर चुके छात्रों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित छात्रों ने एक दूसरे के प्रति अपने शैक्षिक अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 अरविंद कुमार मिश्र ने विद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन देते हैं कहा कि यदि आप सभी अपने भविष्य के लिए सचेत जाएं और समय से अपने लक्ष्य का निर्धारण करें तो यह निश्चित है कि कामयाबी आप लोगों से दूर नहीं होगी।उन्होंने विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संरक्षक अशोक मिश्र,विधायक प्रतिंनिधि सुनील कुमार पांडेय,सुधाकर तिवारी,निखिल पाण्डेय,सौरभ वर्मा,राजेंद्र उपाध्याय जी,बैजनाथ मिश्र,राज कुमार पांडेय,प्रेम चंद्र मिश्र,राम रतन,मनोज तिवारी, सविता दूबे सहित सभी शिक्षक व् छात्राएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment