ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नामांकन स्थल व बूथों का किया निरीक्षण
कप्तानगंज,बस्ती।पंचायत चुनाव के मद्देनजर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल एंव सीओ कलवारी शक्ति सिंह ने रविवार को कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम एवं चुनाव सम्बंधित तैयारियों का जायजा लिया।
रविवार की शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया सीओ कलवारी,मजिस्ट्रेट खूशबू सिंह के साथ कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद एडीओ आईएसबी हरिपूजन सिंह और एडीओ पंचायत सहजराम से पोलिग पार्टियां कहा रूकेगी,कहा से रवाना होगी मतदान के बाद मतपेटी के लिए स्ट्रांग रूम कहा बना है इस बारे में पूछा,तो जिम्मेदारों की ओर से बताया गया कि इंदिरा गांधी इन्टर कालेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को ब्लाक मुख्यालय से रवाना किया जाएगा। जिस पर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट,सीओ और प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने इंदिरा गांधी इन्टर कालेज और ब्लाक मुख्यालय पर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ज्वॉइट मजिस्ट्रेट के स्टोनो आशीष कुमार पाण्डेय के अलावा राजस्व कर्मी मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौजूद राजस्व निरीक्षक से कहा की तैयारियों का नजरी नक्शा बनाकर कार्यालय में मौजूद करे। साथ ही अति संवेदनशील बूथों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
उन्होंने फेरसहन,गोविंदपारा,रखिया,पोखरा, मेढौवा बूथ का भी निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment