Breaking

Post Top Ad

Monday, April 5, 2021

दो जगहों पर ट्राली और ट्रेलर की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत

दो जगहों पर ट्राली और ट्रेलर की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत

बस्ती।जिले के हर्रैया व छावनी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। रविवार शाम हर्रैया थानांतर्गत नरायनपुर-भुड़कुलगंज मार्ग पर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत पूरेहिन्द गांव के सामने ट्राले की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चले गए बाइक सवार युवक

हर्रैया थाना क्षेत्र के सिटकहिया निवासी शनि (22वर्ष) पुत्र हरीश रविवार की शाम बाइक से अपने मामा के लड़के अर्जुन (23 वर्ष) पुत्र जोखू निवासी लहिलवारा थाना कप्तानगंज व मित्र राजकुमार (32 वर्ष) निवासी शंभूपुर के साथ बाइक से महाराजगंज की तरफ जाने को निकला था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम करीब चार बजे हर्रैया थाने के नरायनपुर तिवारी-भुड़कुलगंज मार्ग पर नरायनपुर तिवारी गांव के पास मोड़ पर अचानक सामने से एक ट्रैक्टर-ट्राली आ गई। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीनों युवक वहां पहुंच गए। बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चली गई। हादसे में अर्जुन व राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शनि गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क पार करते वक्त ट्राला ने मार दी ठोकर

फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू गांव के सामने रविवार की शाम करीब पांच बजे हाइवे पार करते वक्त बस्ती से फैजाबाद जा रही एक ट्राले ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को राहगीरों ने पचवस के पास पकड़ लिया। लेकिन चालक चकमा देकर खेतों के रास्ते भाग निकला।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad