Breaking

Post Top Ad

Monday, May 31, 2021

एसडीएम हरैया के नेतृत्व में कप्तानगंज थाने पर पुलिस ने व्यापारियों के साथ की बैठक,कोविड-19 प्रोटोकॉल पर की चर्चा

एसडीएम हरैया के नेतृत्व में कप्तानगंज थाने पर पुलिस ने व्यापारियों के साथ की बैठक,कोविड-19 प्रोटोकॉल पर की चर्चा


कप्तानगंज,बस्ती।जनपद के कप्तानगंज थाने पर उपजिलाधिकारी हरैया सुखबीर सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ आवश्यक बैठक कर कोविड-19 प्रोटोकॉल पर चर्चा की गई । इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बताते चलें कि एक जून से सरकार ने जिन जिलों में लॉकडाउन खोलने का निर्देश दिया है उसमें बस्ती जनपद भी शामिल है, बस्ती जनपद में कल से सभी दुकाने कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत खुलेंगी, जिसको लेकर आज कप्तानगंज थाने पर एसडीएम हरैया व सीओ कलवारी ने व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि किस तरह से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए दुकानें खोलनी है। बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज बृजेश सिंह,व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष जगदीश अग्रहरी,सुनील सिंह,बृजेश गुप्ता,राजदीप सिंह,संजय गुप्ता,प्रधान अनूप सिंह,कपिल देव चौधरी,राम कुमार गुप्ता,सूरज गुप्ता सहित कस्बे के तमाम प्रमुख व्यवसाई उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad