स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा ने संगठन के विस्तार हेतु पदाधिकारियों से की चर्चा
बस्ती:स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने ग्रामीणांचल के पदाधिकारियों से की अपील
स्नातकों की समस्या को मुख्यमंत्री के संज्ञान में डालने हेतु डाटा करें एकत्रित
बस्ती।राष्ट्रीय स्नातक संघ के बस्ती जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा ने बस्ती जनपद के सभी पदाधिकारियों को एवं जनपद के सभी कार्यकारिणी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में स्नातक संघ के संगठन का विस्तार ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है ऐसे में सभी पदाधिकारी सदस्यगण समाजसेवी जन अपने अपने गांव में स्नातकों का वितरण जुटाए तथा साथ ही यह भी ध्यान दें कि स्नातकों की समस्याएं क्या है कितने नौकरी कर रहे कितने नौकरी नही कर रहे हैं तथा कितने स्वरोजगार करते हैं और कितनों के पास अभी रोजगार नहीं है। वह बेरोजगार है इसके साथ ही वह क्या करना चाहते हैं इसका भी पूरा डाटा इकट्ठा कर लिया जाय।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह यथासंभव राज्य सरकार से स्नातक बेरोजगारों की समस्याओं से रूबरू कराएंगे ताकि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।
No comments:
Post a Comment