Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 2, 2021

कल से शुरू होगा प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत नि:शुल्‍क वितरण, सभी कार्डधारकों को मिलेगा प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क

कल से शुरू होगा प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत नि:शुल्‍क वितरण, सभी कार्डधारकों को मिलेगा प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्‍न

नि:शुल्‍क

बस्ती।जून, 2021 के प्रथम चक्र का नि:शुल्‍क वितरण 03 जून से प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा। इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क प्राप्‍त होगा। किसी भी कार्डधारक से खाद्यान्‍न का कोई मूल्‍य नहीं लिया जायेगा। आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों को ओ0टी0पी0 आधार पर खाद्यान्‍न वितरण की तारीख 15 जून 2021 रहेगी। पोर्टबिलिटी के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त करने वाले कार्डधारक 13 से 15 जून के मध्‍य अवशेष स्‍टॉक में से पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। इस हेतु विक्रेता को पोर्टबि‍लिटी का आवंटन प्राप्‍त नहीं होगा। कार्डधारक अपने विक्रेता से उपरोक्‍त तिथियों पर सम्‍पर्क कर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। 

रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, बस्‍ती

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad