वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते अमन पाण्डेय
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आमजनमानस से वैक्सीन लगवाने हेतु किया अपील
बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रामनगर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दुबौलिया डॉक्टर प्रभाकर चौधरी तथा भाजपा नेता अमन पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता अमन पाण्डेय ने लोगों से कहा कि कोरोना का प्रभाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आप सभी लोग अभी भी सावधानी बरतें व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के जो लोग हैं वह सभी अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या मोबाइल से अपनी रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले तथा अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करवा ले।
No comments:
Post a Comment