45 वर्ष के ऊपर टीकाकरण कराने के लिए 17 जिला स्तरीय अधिकारी नामित
बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 का 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के लिए 17 जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के साथ एक सीएचओ तैनात किया गया है, जो टीका लगाने का कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि रजिस्टर मेनटेन करने एवं अन्य कार्यो के लिए नोडल अधिकारी अपने साथ अपना स्टाफ लें जायेंगे। वैक्सीनेशन सेण्टर का चयन एक दिन पूर्व नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। सीएचओ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वैक्सीन संबंधित सीएचसी से प्राप्त करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी प्रतिदिन 05:00 बजे तक डीआरडीए में परियोजना निदेशक को टीकाकरण की सूचना देंगे। उन्होने बताया कि डीपीआरओ 300, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 200-200, उपायुक्त उद्योग, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीडी डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, उप निदेशक कृषि को 100-100 तथा डिप्टी डीएफओ, अल्प संख्यक कल्याण, नलकूप, दिव्यांगजन, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी 50-50 टीका प्रतिदिन लगवायेंगे।
उन्होंने कहा कि कोविड सैम्पलिंग की स्थिति खराब है, प्रभारी चिकित्साधिकारी इसको गम्भीरता से लें। सभी सैम्पल अनिवार्य रूप से शाम को 06:00 बजे तक सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाय। समय से सैम्पलिंग फीडिंग करायी जाय ताकि पोर्टल पर इसका स्टेटस दिखायी दे। सैम्पल केवल पीले वैकुटेनर्स में कलेक्ट किया जाय तथा उसी दिन लैब को प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि बुद्धवार को 84 सैम्पल गायब मिले, जिसमें से 51 रूधौली के थे। भानपुर से मिले सैम्पल खुले वीटीएम में मिले है। ये काले बैग में रखे गये थे जो कि अनुमन्य नही है। दुबौलिया से प्रेषित सैम्पल का पैकेट लीक कर रहा था।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कोरोना के सभी कान्टैक्ट ट्रेस कर लिए गये है। मेडिसिन का वितरण समुचित ढंग से किया जा रहा है। डीआईओएस ने बताया कि 6 ब्लाक के 313 आशाओ से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। इसमें से 173 का मोबाइल स्वीचआफ/नाटरिचेबुल मिला। 140 आशाओं से वार्ता हुयी तथा उनसे दवा किट वितरण एवं होमआईसोलेटेड व्यक्तियों के बारे में रिपोर्ट ली गयी। उन्होने बताया कि 1747 में से 1115 दवा किट वितरित कर दी गयी है। 140 आशाओं को कुल 2240 किट दी गयी थी।
बैठक में ओपेक कैली अस्पताल में भर्ती मरीजो से प्राप्त फीडबैक की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उन्हें समय से नास्ता, भोजन वितरित कराया जाय। जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा किया। बैठक में सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, डाॅ0 आरके हलदार, डाॅ0 आईए अंसारी, जगदीश शुक्ला, रमन मिश्र, आलोक कुमार उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment