11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत
कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया महुआरी में सुबह 9 बजे शादी समारोह में टेण्ट को खोलते समय 18 वर्षीय युवक 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। मौके पर लोगों ने आनन फानन में कप्तानगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कम्प मचा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने में जुट गई।
थाना क्षेत्र के एकटेकवा निवासी रवि पुत्र रामनाथ (18 वर्ष) टेण्ट में कार्य करता था कि सुबह मंझरिया महुआरी में शादी समारोह में लगे टेंट को निकालने गया था कि 9 बजे करीब टेंट निकालते समय 11 हजार लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों ने इलाज के लिए कप्तानगंज लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल में पहुंचकर आवश्यक कार्रवाही में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक रवि के दो छोटे भाई विकास 6 व करण कुमार 5 हैI मृतक मेहनत करके परिवार का खर्च चलता था। उसके मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा हैI परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
No comments:
Post a Comment