विश्व तंबाकू दिवस पर पूर्वांचल सिख वेल सोसाइटी ने किया जागरूक
बस्ती।आज विश्व तंबाकू दिवस पर अपने खुले विचार रखते हुए पूर्वांचल सिख वेल सोसाइटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने कहा मुझे कहने में जरा भी संकोच नहीं हो रहा है कि बस्ती जनपद में इसके लिए आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए है जब कि इस के रोकथाम के लिए समय समय पर काफी बजट अलग से आता है जबकि तम्बाकू, सिगरेट,जर्दा,पान,खैनी, गुटखा खाने से कैंसर आदि बीमारियों से हर साल हजारों लोग मरते है। करोना वायरस जो इस समय जो तेजी से फैल रहा है उस के लिए तो ओर घातक है बस्ती जनपद में इसे रोक थाम के लिए कोई सन्देश नहीं दिया गया | इस के लिए जागरूकता बहुत ही जरूरत है इसके लिए जिला स्वास्थ्य मिशन समिति अलग से गठित है जिसमे जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी नोडल अधिकारी डॉक्टर सी0के0 वर्मा आदि मुख्य है सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सगठन द्वारा समय समय इसे रोकथाम के बड़े बड़े एवं कठोर कदम उठाए हैं लेकिन दुर्भाग्य है।
बस्ती जिले में इस का आज तक पालन नहीं हुआ जबकि इस का नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग बस्ती है तंबाकू से कैंसर हार्ड अटैक एमफाई सीमा डायबिटीज इत्यादि रोग तो होते ही हैं वह हमारी प्रतिरोधक क्षमता को भी बुरी तरह प्रभावित करती है जो कि आजकल कोरोना के समय में बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है | कोरोना समय में लोग पान मसाला खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं गंदगी और बीमारी फैलाते है जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है। उसके जुर्माना आदि का प्रावधान है एक खुली सिगरेट बेचना दंडनीय अपराध है। कॉलेज स्कूल धार्मिक स्थल हॉस्पिटल 50 मीटर के अंदर आदि सार्वजनिक स्थानों पर पान मसाला की दुकान खोलना मनाही है और तो और सरकारी कार्यालयों तक में कर्मचारी लोग भी पान मसाला खाते ओर थूकते हुए मिलेंगे लोग। आज तक सम्बन्धित विभाग ने इस और देखा तक नहीं। मेरी शासन प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से अपील है इस पर कड़ी नजर रखे किसी बीमारी को जड़ से ख़तम करने का प्रयास करना चाहिए तभी हम लोगो कि जिंदगियां बचा सकते है ओर इस विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का जो संकल्प है उसे पूरा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment