परिवारपुर और ओझागंज में मजिस्ट्रेट ने लगाई जागरुकता चौपाल
कोविड वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
कप्तानगंज,बस्ती।कोरोना वैक्सीनेशन में ग्रामीणों के सहयोग न करने की सूचना पर प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज अतुल आनन्द सोमवार को कप्तानगंज के परिवारपुर और ओझागंज गांव पहुंचे जहां चौपाल लगा कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य टीम ने मजिस्ट्रेट की देख रेख में 45+ के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया।
बताते चलें तो सीएचसी कप्तानगंज पर 45+ के लोगों के वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों का ग्राफ काफी कम होता जा रहा है। जिसके चलते चिन्हित गांवों में जिम्मेदार जागरूकता कैम्प लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोमवार को प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी अतुल आनन्द और बाल विकास परियोजना अधिकारी कप्तानगंज मिथलेश बौद्ध कप्तानगंज के परिवारपुर और ओझागंज गांव पहुंचे जहां चौपाल लगाकर मजिस्ट्रेट ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ने। टीकाकरण से कोई दिक्कत किसी को नहीं हो रही है। वैक्सीनेशन किसी संजीवनी से कम नहीं है। आप टीकाकरण खुद कराए और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करें जिससे वैश्विक महामारी पर रोक लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment