Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 2, 2021

ई-पाठशाला फेज फोर में एसआरजी,एआरपी सहित डायट मेंटर करेंगे ई-मेंटरिंग

ई-पाठशाला फेज फोर में एसआरजी,एआरपी सहित डायट मेंटर करेंगे ई-मेंटरिंग


बस्ती।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती जगदीश शुक्ला के नेतृत्व में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने बस्ती जनपद में कार्यरत समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की गूगल मीट करके मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के चतुर्थ चरण से संबंधित क्रियाकलाप पर विस्तृत चर्चा की । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा इस प्रतिकूल समय में बेसिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए वर्तमान में संचालित ई पाठशाला में शामिल पाठ्य सामग्री रुचि पूर्ण है और छात्र शैक्षिक रूप से बदलाव महसूस करेंगे पूर्व की भांति बस्ती इस बार फिर से मिशन प्रेरणा में बेहतर कार्य करेगी। आशीष श्रीवास्तव एसआरजी द्वारा फैसिलिटेट करते हुए चर्चा की गई और  चर्चा के मुख्य बिंदु में कक्षा 01 से 08 के लिए ई-कंटेंट प्रत्येक रविवार को प्रदेश से प्रेषित किया जाएगा। 

जिसमें सोमवार बुधवार तथा शुक्रवार को एक पाठ्यक्रम अनुसार विद्यालय के अध्यापकों के साथ साझा करना है। जिसे संबंधित विद्यालय के अध्यापक छात्रों अभिभावकों के साथ बने हुए व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करेंगे और इस बार सबसे नई विशेष बात कि प्रत्येक शनिवार को एक टेस्ट भी आयोजित होगा। साथ ही विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों को वालंटियर का चयन करना है। 

जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है और जो स्वैच्छिक रूप से बेसिक शिक्षा में योगदान देना चाहते हैं ऐसे वॉलिंटियर वर्तमान ई पाठशाला में छात्रों की मदद करेंगे और अपने मोबाइल में प्रेरणा लक्ष्य ऐप और दीक्षा ऐप को इंस्टॉल करेंगे मिशन प्रेरणा में समस्त एसआरजी प्रत्येक 15 दिन पर 20 विद्यालयों और एआरपी 30 विद्यालयों तथा डायट मेंटर 20 विद्यालयों को वीडियो कॉल करेंगे और अध्यापकों की कोविड-19 की काउंसलिंग करेंगे, प्रेरणा लक्ष्य, दीक्षा एप, अभिभावकों से साप्ताहिक कॉल की प्रगति, प्रेरक साथी के उन्मुखीकरण ,दूरदर्शन प्रसारण ,ई पाठशाला सामग्री आदि पर चर्चा करेंगे और चर्चा के दौरान स्क्रीनशॉट खींचकर मोबाइल में सुरक्षित रखेंगे तत्पश्चात प्रेरणा सपोर्टिव सुपर विजन ऐप पर मेंटरिंग के अंतर्गत रिपोर्टिंग करेंगे इसकी सूचना प्रदेश पोर्टल पर दर्ज होगी साथ ही बुधवार की बैठक में आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 मई से दूरदर्शन पर सप्ताहिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है और अभिभावकों में जन जागरण करने के लिए समस्त मिशन प्रेरणा से जुड़े लोग सक्रिय रहेंगे जिससे छात्रों को लाभ मिल सके। गूगल मीट में प्रमुख रूप से राकेश कुमार पाण्डेय, अजीत सिंह, गिरजेश सिंह, अनिल पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ला,उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, दीपक पाण्डेय, डॉ0राम शंकर पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय, अंबिका प्रसाद पाण्डेय,मंजू यादव,नीलम पाण्डेय, राकेश मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, डी0के0 भारती, मजहर अब्बास, संजय कुमार चौधरी, दिनेश चतुर्वेदी सहित तमाम एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad