बस्ती। ई-टिकट के अवैध कारोबार के सरगना हामिद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित घर पर शनिवार को सीबीआई ने छापेमारी की। करीब चार लग्जरी गाड़ियों से आए अधिकारियों के दल ने दोपहर बाद करीब दो बजे उसके घर पर मौजूद लोगों से दो घंटे तक पूछताछ की। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि कप्तानगंज पुलिस तक को भनक नहीं लगी।
बताते चलें कि कप्तानगंज का हामिद ई-टिकट के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड है। उस पर कई मुकदमे हैं। बाद में उसका नाम टेरर फंडिंग में सामने आया। उसके बाद से सीबीआई, यूपी पुलिस और आरपीएफ सहित कई एजेंसियां उसकी तलाश में लगी हैं। बस्ती के अलावा गोंडा में एक स्कूल में विस्फोट कराने के साथ ही मुम्बई और बंगलोर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है।
रेलव पुलिस की मानें तो हामिद खुद के तैयार सॉफ्टवेयर से करता था अवैध टिकट का धंधा
कप्तानगंज का रहने वाला हामिद इंटर पास है। वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक दुकान पर अवैध टिकट बनाने का काम करता था। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में उसने अपना अलग सॉफ्टवेयर बनाया। ‘ब्लैक टीएस न्यू और रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर बनाकर देशभर में अपने एजेंटों को बेचा करता था। आईआरसीटीसी की बजाय अन्य वेबसाइट से टिकट खरीद पर शुरू हुई जांच हामिद तक पहुंची और बड़े अवैध कारोबार का खुलासा हुआ। 28 अप्रैल 2016 को पहली बार हामिद को उसी के पार्टनर शमशेर की मुखबिरी पर सीबीआई व मुंबई की संयुक्त टीम ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। एजेंसियों का मानना है कि वह नेपाल के काठमांडू में है और वहीं से दुबई भी आता-जाता है।
No comments:
Post a Comment