सड़क हादसे में 06 की मौत,बस्ती के 04 परिवारों में मचा कोहराम
मृतक मुकेशबस्ती।अयोध्या जिले के रौजा गांव के पास मंगलवार की प्रातः हुए सड़क हादसे के बाद 04 परिवारों में कोहराम मच गया।
हादसे में रोडवेज बस के चालक परिचालक समेत जिन छह लोगों की मौत हुई है उनमें से 04 बस्ती के रहने वाले हैं। हादसे में 02 लोग घायल भी हुए हैं।जिनका इलाज अयोध्या के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस के अनुसार मृतकों में चालक ओम प्रकाश शुक्ला (48) निवासी महादेवरी थाना हरैया,मुकेश वर्मा (32) निवासी ग्राम मुइली थाना पैकोलिया,परिचालक विनोद कुमार (38) निवासी नरियाव थाना मुंडेरवा, बस्ती जनपद के ही नगर थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी अभिषेक कुमार शुक्ला शामिल हैं। वहीं देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के छोटका गांव निवासी धनंजय विश्वकर्मा की भी मौत हो गई। घायलों की पहचान परिचालक राजकुमार निवासी पैकोलिया एवं यात्री राम जियावन यादव निवासी अवस्थीपुर गोटवा बाजार थाना कप्तानगंज के रूप में हुई है। हादसा अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या मार्ग पर मंगलवार की सुबह में हुआ। बस्ती डिपो की दो रोडवेज बसें आगे पीछे कानपुर से बस्ती की ओर जा रही थी। एक बस में रौजा गांव ओवर ब्रिज के पास बगल से गुजर रही डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दी। चालक ने बस को किनारे रोक दिया उसके साथ पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने बस को रोक दिया। उसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतर आए तभी लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर के खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे यह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली मानो पहाड़ सा टूट गया। गांव व क्षेत्र में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment